Customer Support 💁 - 7217461835

लीची खाने के फायदेः लीची कब खाना चाहिए?

रोजाना लीची खाने से चेहरे पर निखार आता है और बढ़ती उम्र के लक्षण कम नजर आते हैं. इसके अलावा ये शारीरिक विकास को भी प्रोत्साहित करने का काम करता है.

लीची गर्मियों का एक प्रमुख फल है. स्वाद में मीठा और रसीला होने के साथ ही ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. लीची में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, विटामिन ए और बी कॉम्प्लेक्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और आयरन जैसे मिनरल्स भी पाए जाते |

रोजाना लीची खाने से चेहरे पर निखार आता है और बढ़ती उम्र के लक्षण कम नजर आते हैं. इसके अलावा ये शारीरिक विकास को भी प्रोत्साहित करने का काम करता है.

लीची खाने के फायदे:

  1. बीटा कैरोटीन और ओलीगोनोल से भरपूर लीची दिल को स्वस्थ रखने में मददगार है.
  2. लीची कैंसर कोशि‍काओं को बढ़ने से रोकने में मददगार है.
  3. अगर आपको ठंड |
  4. . अस्‍थमा से बचाव के लिए भी लीची का इस्तेमाल किया जाता है.
  1. लीची का इस्तेमाल कब्ज से राहत के लिए भी किया जाता है.
  2. मोटापा घटाने के लिए भी लीची का इस्तेमाल करना फायदेमंद है. इसके साथ ही ये इम्यून सिस्टम को |

लीची खाने के फायदेः (Lychee Khane Ke Fayde)

  • डिहाइड्रेशनः गर्मियों में शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए आप लीची को डाइट में शामिल कर सकते हैं. …
  • इम्यूनिटीः लीची में विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, नियासिन, राइबोफ्लेविन और फोलेट भरपूर होता है जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. …
  • पाचनः …
  • मोटापाः …
  • गठियाः …
  • गले की खराशः

लीची कब खाना चाहिए?

इसलिए बेहतर ये है कि लीची सीमा में रहकर ही खाना चाहिए। लीची में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल पाए जाते हैं जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रेग्नेंसी और स्तनपान के दौरान लीची खाने से परहेज करना चाहिए। अगर आप ऐसे में लीची खाते हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह लेते रहनी चाहिए |

www.mastimart.com

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping