अश्वगंधा पुरुषों में नपुंसकता|

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी, बेतरतीब जीवनशैली, उल्टा-सीधा खान-पान, तनाव, एंग्जायटी ने लोगों को कई तरह की शारीरिक समस्याओं से घेर दिया है। खासकर, बढ़ते तनाव के कारण लोगों को कई तरह की दूसरी शारीरिक समस्याएं भी हो रही हैं। तनाव का उपचार समय पर ना किया जाए, तो यह डिप्रेशन (Depression) में बदल जाता है। तनाव के कारण सेक्सुअल लाइफ भी बर्बाद हो सकती है। पुरुषों में यौन इच्छा (Sexual desire) की कमी देखने को मिलती है |

यौन इच्छा में कमी होने से शादीशुदा जिंदगी पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। यदि आपकी भी यौन इच्छा या फिर स्पर्म काउंट (Low sperm count) में कमी आ गई है, तो आप इसका इलाज आर्युवेद के जरिए कर सकते हैं। अश्वगंधा को यौन इच्छा, स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए बेस्ट माना गया है।

अश्वगंधा पुरुषों में शारीरिक कमजोरी (Ashwagandha for sexual health) को भी दूर करता है। जानें, अश्वगंधा सेक्सुअल समस्याओं (Ashwagandha Boosts Sexual Drive in hindi) को  दूर करने में कैसे है फायदेमंद:

अश्वगंधा नपुंसकता और बांझपन की समस्या करे दूर |

बांझपन (infertility) एक ऐसी समस्या है, जिससे आप संतान का सुख प्राप्त नहीं कर सकते हैं। यह समस्या पुरुष और महिला दोनों में ही होती है। पुरुषों में इंफर्टिलिटी, नपुसंकता (impotence) और शीघ्रपतन (premature ejaculation) जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए अश्वगंधा का इस्तेमाल करना चाहिए।

अश्वगंधा नसों और तंत्रिका तंत्र (nervous system) के कार्य क्षमता को बेहतर बनाकर तनाव को कम करता है। जब आप तनाव मुक्त होते हैं और शरीर शांत रहता है, तो कामोत्तेजना (Sexual arousal) बढ़ती है। इससे आपकी सेक्स करने की इच्छा भी बढ़ती है।

अश्वगंधा से यौन इच्छा में होती है वृद्धि

टेस्टोस्टेरॉन लेवल बढ़ाए अश्वगंधा

अश्वगंधा से यौन इच्छा में होती है वृद्धि

जब आप अश्वगंधा चूर्ण का सेवन (how to take ashwagandha) करते हैं, तो शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड का निर्माण अधिक होता है, जिससे पुरुषों में कामेच्छा (Libido) और सेक्स के प्रति संतुष्टि में वृद्धि होती है। किसी भी तरह की सेक्सुअल समस्याओं और यौन इच्छा को बढ़ाने के लिए

अश्वगंधा चूर्ण (Ashwagandha Boosts Sexual Drive) को एक गिलास गर्म दूध, एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पीने से फायदा होता है। यदि आप खुद से अश्वगंधा का सेवन करने से घबराते हैं, तो किसी आयुर्वेदाचार्य की सलाह जरूर ले लें

www.mastimart.com

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping