Customer Support 💁 - 7217461835

लॉन्ग sex ड्राइव स्प्रे ?

Climax Spray के निर्माता (Manufacturer)

इसका निर्माण मिडास केयर फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है| इसमें लिडोकेन सामयिक (Lidocaine Topical) नाम का तत्व पाया जाता है जो की एक लोकल एनेस्थेटिक (संवेदनाहारी) होता है, जिसका इस्तेमाल पुरुषों की कुछ नसों को थोड़े समय के लिए सक्रिय होने से रोकने के लिए किया जाता है|

क्लाइमेक्स स्प्रे में मौजूद सक्रिय घटक (Active Ingredient)

क्लाइमेक्स स्प्रे में लिडोकेन की मात्रा 10% सक्रिय संघटक के रूप में होती  है और यह इसी ताकत के साथ प्रत्येक मिली लीटर में 5 मिलीग्राम खुराक की पूर्ति करता है। क्लाइमेक्स स्प्रे की प्रत्येक बोतल में 200 मिली लीटर की खुराक होती है और साथ ही इसमें 15gm शुद्ध घटक होता है|

Climax Spray कैसे काम करता है – (Mechanism of Action)

क्लाइमेक्स स्प्रे तत्वों का मार्ग बाधित करके नसों को स्थिर करने का कार्य करता है| यह असंवेदनशीलता भी प्रकट करता है जो संभोग के दौरान शीघ्रपतन को रोकने में काम आती है। यह पुरुषों में लिंग के बड़ा होने की प्रक्रिया में भी ज्यादा समय लगवाता है।

Climax Spray के उपयोग और फायदे (Uses and Benefits)

आमतौर पर क्लाईमैक्स स्प्रे का उपयोग यौन गतिविधि के दौरान स्तंभन में देरी करने के लिए किया जाता है, लेकिन कई अन्य परिस्थितयो में भी इसे इस्तेमाल में लिया जा सकता है, जैसे –

  • प्रोलोंग इरेक्शन (Prolong Erection)
  • प्रीमेंचौर ईजेकुलेशन (Premature Ejaculation)
  • लोकल एनेस्थेसिया (Local Anesthesia)
  • दर्द से राहत (Pain Relief)
  • सुन्न होने में (Numbness)

Climax Spray का उपयोग कैसे करे (How to use?)

क्लाइमेक्स स्प्रे का इस्तेमाल केवल 18 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुषों के द्वारा ही किया जाता है| इसका छिड़काव संभोग से 15 मिनट पहले करना चाहिए और सुरक्षित उपयोग के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया अपनाये –

  • इस्तेमाल से पहले स्प्रे की बोतल को 10 सेकंड तक हिलाए|
  • बोतल के नोजल को दबाए और लिंग के चारों ओर 4 बार स्प्रै का छिडकाव करे|
  • उंगली की मदद से लोशन को समान रूप से लिंग के हर भाग पर लगाये और संभोग से पहले सूखने की प्रतीक्षा करें
  • सामान्यतः 4 स्प्रे का छिडकाव काफी होता है परन्तु कुछ लोगों में संवेदनशीलता के कारण यह खुराक कम या ज्यादा हो सकती है
  • एक दिन में अधिकतम 10 स्प्रे से ज्यादा का छिडकाव नहीं करना चाहिए
  • यदि मुख मैथुन करना हो तो क्लाइमेक्स स्प्रे धो लेना चाहिए ताकि आपकी साथी को इससे कोई दुष्प्रभाव न हो
  • यह पूरी तरह सुरक्षित है, फिर भी सावधानी के लिए इस्तेमाल के बाद इसे साफ़ कर लेना चाहिए|

www.mastimart.com

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping